Eoin Morgan broke MS Dhoni’s international record for most sixes as a captain | Oneindia Sports

2020-08-05 136

England captain Eoin Morgan broke India wicket-keeper batsman MS Dhoni’s long-standing international record for most sixes as a captain on Tuesday during the third ODI against Ireland at the Ageas Bowl in Southampton. MS Dhoni has 211 sixes as captain in 332 matches. Morgan, on the other hand, reached 212 sixes in less than half number of matches.

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मोर्गन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कुल 4 छक्के लगाए। बतौर कप्तान अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने छक्कों की कुल संख्या 213 तक पहुंचा दी। यानी एक कप्तान की हैसियत से उन्होंने इंटरनेशनल करियर में अब तक कुल 213 छक्के लगाए हैं। इसके बाद उन्होंने एम एस धौनी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल करियर में कुल 211 छक्के लगाए थे। एक कप्तान के तौर पर अब मोर्गन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं।

#EoinMorgan #MSDhoni #MostsixesinODI